दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में बड़ी बेशर्मी से हार्स ट्रेडिंग हो रही : अशोक गहलोत - ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश के मौजूदा घटनाक्रम पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बड़ी ही बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है और पूरा मुल्क इसे देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा गैर-भाजपा शासित राज्यों सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
अशोक गहलोत, आनंद शर्मा (फाइल फोटो0

By

Published : Mar 11, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने कहा कि इतनी बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है कि कोई सोच नहीं सकता. ये पता नहीं देश को कहां ले जाएंगे..जिस तरह लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, वह सबके सामने है. पूरा देश देख रहा है, और समय आने पर इनको सबक सिखाएगा. वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने गैर-भाजपा शासित राज्यों सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.

अशोक गहतोल ने कहा, 'किस प्रकार हॉर्स ट्रेडिंग के प्रयास हो रहे हैं, किस प्रकार गुंडागर्दी हो रही है, किस प्रकार डराया-धमकाया जा रहा है, कोई सोच नहीं सकता. ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा गया है, जो देश की सत्ता में बैठे हुए लोग कर रहे हैं. हम सब एकजुट हैं और उनको सबक सिखाएंगे, यह मैं कह सकता हूं.'

अशोक गहलोत का बयान.

गहलोत ने इसके साथ ही ज्योदिरादित्य सिंधिया पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'अवसरवादी लोग पहले ही चले जाते तो ठीक रहता. इनको कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया 17-18 साल में..विभिन्न पदों पर रखा, सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया और मौका आने पर मौकापरस्ती दिखाई, इनको जनता माफ नहीं करेगी.'

अशोक गहलोत का ट्वीट.

वहीं आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा को विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकारें चुराने में महारत में माहिर है.

शर्मा ने सवाल किया कि किया भाजपा विपक्षी दलों की सरकारों के प्रति इतना असहिष्णु क्यों है?

ये भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर ऐसी रहीं प्रतिक्रियाएं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में अस्थिरता पैदा करने के प्रयास की निंदा करती है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. इसके साथ ही पार्टी के कई विधायकों ने भी उनके समर्थन में इस्तीफा दे दिया है. इन घटनाक्रमों के बाद कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार संकट में आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details