नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने कहा कि इतनी बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है कि कोई सोच नहीं सकता. ये पता नहीं देश को कहां ले जाएंगे..जिस तरह लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, वह सबके सामने है. पूरा देश देख रहा है, और समय आने पर इनको सबक सिखाएगा. वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने गैर-भाजपा शासित राज्यों सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.
अशोक गहतोल ने कहा, 'किस प्रकार हॉर्स ट्रेडिंग के प्रयास हो रहे हैं, किस प्रकार गुंडागर्दी हो रही है, किस प्रकार डराया-धमकाया जा रहा है, कोई सोच नहीं सकता. ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा गया है, जो देश की सत्ता में बैठे हुए लोग कर रहे हैं. हम सब एकजुट हैं और उनको सबक सिखाएंगे, यह मैं कह सकता हूं.'
गहलोत ने इसके साथ ही ज्योदिरादित्य सिंधिया पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'अवसरवादी लोग पहले ही चले जाते तो ठीक रहता. इनको कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया 17-18 साल में..विभिन्न पदों पर रखा, सांसद बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया और मौका आने पर मौकापरस्ती दिखाई, इनको जनता माफ नहीं करेगी.'
वहीं आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा को विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकारें चुराने में महारत में माहिर है.