दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आनंद महिंद्रा ने की नाले को पार करते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी के सीएसआर फंड से महिंद्रा मरीन द्वारा निर्मित कठोर नाव उपलब्ध कराने की पेशकश की है. बता दें, बरसात के मौसम में नेरुदपाली नाले को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसे ही पार करते हैं.

Anand Mahindra offers to help Anganwadi workers
खतरनाक नाले को पार करते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By

Published : Oct 22, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 5:06 PM IST

मलकानगिरी:उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ओडिशा के दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद करने की इच्छा व्यक्त की है. आनंद महिंद्रा ने यह इच्छा दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक खतरनाक नाले को पार करते हुए देखा उसके बाद व्यक्त की.

खतरनाक नाले को पार करते देखा था

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो मलकानगिरी जिले के स्वाभिमान क्षेत्र में रालेगाड़ा ग्राम पंचायत के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाले दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की दुर्दशा के बारे में पता चलने के बाद महिंद्रा यह फैसला लिया. बता दें, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी के सीएसआर फंड से महिंद्रा मरीन द्वारा निर्मित कठोर नाव उपलब्ध कराने की पेशकश की है.

ट्वीट

सूखी लौकी को बांधकर पार करते हैं नाला

ईटीवी भारत ने बताया है कि कैसे दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर साल बरसात के मौसम में अपनी ड्यूटी करने के लिए नेरुदपाली नाले को खतरनाक तरीके से पार करते हैं. वे सूखी लौकी को अपनी कमर से बांधते हैं और खतरनाक नाले को पार करते हैं.

Last Updated : Oct 22, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details