दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार आतंकी ढेर, चुनाव से पहले कश्मीर दहलाने की थी साजिश - jammu kashmir attack

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा बान टोल प्लाजा के पास जारी मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं. जिला परिषद के लिए होने वाले चुनाव से ठीक पहले इन आतंकियों की कश्मीर को दहलाने की साजिश थी. लेकिन मुस्तैद सुरक्षा बलों ने इनका काम तमाम कर दिया. राज्य के आईजी मुकेश सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है. मारे गए चारों आतंकी जैश के थे.

etvbharat
फोटो

By

Published : Nov 19, 2020, 6:28 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 8:05 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में जारी मुठभेड़ के दौरान गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एक ट्रक में छिपकर जा रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ये जानकारी दी. पुलिस, सीआरएफ और सेना की संयुक्त कार्रवाई में बान टोल प्लाजा पर मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया है. इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.

इस पूरी घटना पर आईजी मुकेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर आज हुए एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी आतंकियों के पास दो से तीन बड़े-बड़े हथियार थे.

आईजी मुकेश सिंह की प्रेसवार्ता

मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादी मारे गए. आतंकियों के पास से 11 एके -47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे.

वीडियो

आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. पिछले कुछ सालों के इतिहास में सबसे बड़ी खेप बरामद किया गया है. आतंकियों के मंसूबों को विफल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हथियारों को देखकर लगता है कि ये सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हो सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद हम इसकी पुष्टि कर देंगे.

वीडियो-2

आईजी ने कहा कि ये आतंकी पाकिस्तानी थे या नहीं, यह कहना फिलहाल मुश्किल है...लेकिन ये सभी बड़े आतंकी थे. तफ्तीश जारी है.

डीडीसी चुनावों पर आईजी मुकेश सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, डीडीसी चुनाव को लेकर हम सतर्क हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे.

वीडियो-

पुलिस ने कहा कि चुनाव के पहले इन आतंकियों ने कुछ न कुछ प्लानिंग जरूर की होगी.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा हमारे बहादुर जाबाजों ने पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश को विफल किया है. चार आतंकियों को ढेर किया गया है. सेना और पुलिस ने पाकिस्तान की इस साजिश को विफल कर दिया है. यहां के लोगों को सुरक्षित किया है. हम चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया करेंगे.

रविंद्र रैना (बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष)

दूसरी तरफ इस विषय पर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि चार जैश आतंकवादियों के एक समूह ने बुधवार रात सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ की थी.

वे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया.

उन्हें रोक दिए जाने के बाद, हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गई.

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को मौके पर बुला लिया गया है.

इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दूसरी ऐसी मुठभेड़ है.

जनवरी में, तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. वो भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपे हुए थे.

28 नवंबर को डीडीसी के पहले चरण का चुनाव होने वाला है.

Last Updated : Nov 19, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details