दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस मोबाइल ऐप के जरिए शुरू होगी COVID-19 वैक्सीन की डिलीवरी - COVID19 वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है. इस ऐप को CO-WIN नाम दिया गया है. इस मोबाइल ऐप पर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वैक्सीन डेटा रिकॉर्डिग के लिए किया जाएगा. साथ ही सभी हेल्थकेयर वर्कर्स का डेटाबेस भी मौजूद रहेगा. मौजूदा वक्त में CO-WIN प्लेटफॉर्म पर सभी जरूरी डेटा को अपलोड कर दिया गया है, जो कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए जरूरी था.

CoWin 20
कोविन 20

By

Published : Dec 12, 2020, 9:34 PM IST

हैदराबाद :तीन वैक्सीन निर्माता (फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक) ने अपने वैक्सीन कैंडीडेट्स के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन किया है, जिसके चलते भारत में जल्द ही टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना है.

पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बोलते हुए कहा कि मोबाइल तकनीक की मदद से हम दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान में से एक को अपनाएंगे. पीएम मोदी की घोषणा के बाद इस मोबाइल तकनीक के नाम के बारे में जानना और भी महत्वपूर्ण है.

डिजिटाइजेशन और कोरोना महामारी के इस दौर में अप्रैल में लॉन्च हुए आरोग्य सेतु ऐप के आने के बाद अब 'को-विन ऐप' (CO-WIN App) को शुरू किया जा रहा है.

आरोग्य सेतु आपके सामान्य गतिविधियों के बारे में जाने के साथ-साथ उन सभी लोगों का विवरण रिकॉर्ड करने के लिए संपर्क ट्रेसिंग का उपयोग करता है, जिनके साथ आप संपर्क में आ सकते हैं. यदि उनमें से कोई भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो आपको इसके जरिये तुरंत सूचना मिल जायेगी. इसके साथ ही आपके लिए सक्रिय चिकित्सा हस्तक्षेप की व्यवस्था भी की जाएगी.

अब एक और मोबाइल ऐप Co-Win 20 भारतीय जनता की सहायता के लिए है.

को-विन 20 ऐप क्या है?

  • को-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.
  • यह मोबाइल ऐप वैक्सीन डेटा को रिकॉर्ड करता है. ये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के डेटाबेस बनाने की प्रक्रिया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक उन्नत चरण में है.
  • को-विन, नया ऐप, जो मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. ये इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (eVIN) का उन्नत संस्करण है.
  • सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण के लिए गो-टू ऐप के रूप में कोविन-20 को जरिया बनाया है. भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की वास्तविक समय की निगरानी के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म, को-विन विकसित किया है.
  • टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से ट्रैक करने के लिए, कोविन-20 ऐप को कोविड-19 वैक्सीन के पंजीकरण के लिए पांच मॉड्यूल में विभाजित किया गया है.
  • प्रशासक मॉड्यूल.
  • पंजीकरण मॉड्यूल.
  • टीकाकरण मॉड्यूल.
  • लाभार्थी अभिज्ञान मॉड्यूल.
  • रिपोर्ट मॉड्यूल.

पंजीकरण मॉड्यूल
आम जनता के लिए कोविन-20 का पंजीकरण मॉड्यूल सर्वोपरि उपयोगिता का है (जो सीमावर्ती स्वास्थ्य कार्यकर्ता नहीं हैं). वे पंजीकरण मॉड्यूल के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन के लिए कोविन-20 ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं.

बेनेफिशियरी स्वीकृति मॉड्यूल
जब पंजीकरण किया जाता है, तो लाभार्थी पावती मॉड्यूल पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजेगा और कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए स्थापित प्रशासनिक वितरण व वैक्सीन के टीकाकरण के लिए प्रोग्राम में आ जाएगा.

एक बार टीकाकरण हो जाने के बाद लाभार्थी पावती मॉड्यूल क्यूआर-आधारित प्रमाणपत्र भी जारी करेगा.

व्यवस्थापक मॉड्यूल
प्रत्येक क्षेत्र के लिए प्रशासक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे, जिसका रिकॉर्ड प्रशासनिक मॉड्यूल में रखा जाएगा.

स्थानीय प्राधिकारी स्तर के सर्वेक्षणकर्ता लाभार्थियों के स्वास्थ्य और सह-रुग्णता की स्थिति का सर्वेक्षण किया जायेगा. कोविन-20 ऐप पर डेटा अपलोड किया जाएगा, ताकि यह स्वास्थ्य अधिकारियों को प्राथमिकता तय करने और फॉलोअप में नजर रखने में मदद करे.

रिपोर्ट मॉड्यूल
रिपोर्ट मॉड्यूल टीकाकरण सत्रों पर रिपोर्ट तैयार करेगा, ताकि किसी क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण की सीमा तक के आंकड़े क्लीयर हो.

कोविन-20 की एक और विशेषता यह भी है कि यह कोविड-19 टीकों को संग्रहित करने वाले कोल्ड-स्टोरेज सुविधाओं से वास्तविक समय का डेटा भेजेगा.

जल्द शुरू होगा CO-WIN के लिए रजिस्ट्रेशन
CO-Win ऐप में एडमिनिस्ट्रेटर, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन के लिए एक अलग मॉड्यूल होगा. जहां यूजर की एक्नॉलेजमेंट और रिपोर्ट मौजूद रहेगी. जब एक बार लोग इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर देंगे, तो प्लेटफॉर्म पर बल्क में डेटा अपलोड कर पाएंगे, जिसे लोकल अथॉरिटी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा.

CO-WIN मोबाइल ऐप स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध रहेगा और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही आम लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म के अलग-अलग मॉड्यूल कोविड-19 के वैक्सिनेशन के शुरुआती रजिस्ट्रेशन से लेकर वेरिफिकेशन तक के पूरे प्रासेस को पूरा करने के लिए जरूरी होंगे.

टीकाकरण अभियान में कैसे मदद मिलेगी?

  • कोविन-19 वैक्सीन के लिए स्व रजिस्टर नि:शुल्क मोबाइल ऐप कोविन.
  • यह ऐप प्रक्रिया में लगे सभी लोगों के लिए उपयोगी होगा- प्रशासक, टीकाकारक और ऐसे लोग जो इन वैक्सीन शॉट्स को प्राप्त करने जा रहे हैं.
  • को-विन मंच पूरी टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी में मदद करेगा.
  • लाभार्थी पावती मॉड्यूल लाभार्थियों को एसएमएस भेजेगा.
  • टीके लगने के बाद यह क्यूआर-आधारित प्रमाणपत्र भी तैयार करेगा.
  • रिपोर्ट मॉड्यूल रिपोर्ट तैयार करेगा कि कितने टीका सत्र आयोजित किए गए हैं. इसमें कितने लोग सम्मलित हो रहे हैं और कितने इसमें सम्मलित नहीं हो रहे हैं.
  • एप्लिकेशन, मुख्य सर्वर पर कोल्ड-स्टोरेज सुविधाओं के तापमान का वास्तविक समय डेटा भी साझा करेगा.

सबसे पहले किसे टीका लगाया जाएगा?

  1. पहले चरण में केवल डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.
  2. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन पर कोरोना के फाईटर्स को टीका उपलब्ध कराया जाएगा.
  3. तीसरे चरण में आम लोग को.

कब होगा लॉन्च?
को-विन मोबाइल एप्लिकेशन विकास के अधीन है और सरकार को Google Play Store और Apple App Store पर इसकी उपलब्धता का विवरण साझा करना बाकी है. यह भी उम्मीद की जा रही है कि ऐप KaiOS पर चलने वाले Jio फोन पर भी लॉन्च हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details