अमेठी : जिले के फुरसतगंज थानान्तर्गत इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी का प्रक्षिशु विमान सोमवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रेनी पायलट की जान बच गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब विमान रनवे पर लैंडिंग कर रहा था.
विमान में लगी आग
जानकारी के अनुसार एक पायलट जहाज चलाना सीख रहा था, तभी जहाज फिसलकर बगल के नाले में जा गिरा और उसके बाद जहाज में आग लग गई. इससे पहले कि एयरक्राफ्ट में आग लगती, सतर्क पायलट ने जहाज से खुद को अलग कर लिया और उसकी जान बच गई.