दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जैव ईंधन का इस्तेमाल कर उड़ान भरेंगे भारतीय वायुसेना के AN 32 विमान - जैव जेट ईंधन

भारतीय वायुसेना के एएन-32 परिवहन विमान बेड़े को जैव ईंधन पर उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय वायुसेना के विमान को मिली अनुमति.

By

Published : May 24, 2019, 11:23 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एएन-32 परिवहन विमान के बेड़े को जैव जेट ईंधन पर उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है. ये विमान 10 प्रतिशत जैव जेट ईंधन के मिश्रण वाले विमान ईंधन का इस्तेमाल कर सकेंगे.

वायुसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि परिवहन विमान बेड़े को शुक्रवार को जैव जेट ईंधन के इस्तेमाल के लिए प्रमाणन मिल गया. अधिकारियों ने बताया कि 'सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन' (सीईएमआईएलएसी) ने रूस में बने विमानों के बेड़े में जैव ईंधन के इस्तेमाल की मंजूरी दी.

भारतीय वायुसेना ने दी जानकारी.

पढ़ें-IAF को मिला सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर अपाचे, दुश्मन के घर में घुसकर मारने की क्षमता

आईएएफ के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टम अनुपम बनर्जी ने कहा, 'रूस में बने एएन-32 विमान के बेड़े को औपचारिक रूप से 10 प्रतिशत जैव जेट ईंधन के मिश्रण वाले विमान ईंधन के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई.'

बनर्जी ने कहा कि आईएएफ ने पिछले एक साल के दौरान हरित विमान ईंधन को लेकर कई आकलन और परीक्षण किए. प्रवक्ता ने कहा कि ये जांच अंतरराष्ट्रीय विमानन मानकों के अनुरूप की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details