नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एएन-32 परिवहन विमान के बेड़े को जैव जेट ईंधन पर उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है. ये विमान 10 प्रतिशत जैव जेट ईंधन के मिश्रण वाले विमान ईंधन का इस्तेमाल कर सकेंगे.
वायुसेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि परिवहन विमान बेड़े को शुक्रवार को जैव जेट ईंधन के इस्तेमाल के लिए प्रमाणन मिल गया. अधिकारियों ने बताया कि 'सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन' (सीईएमआईएलएसी) ने रूस में बने विमानों के बेड़े में जैव ईंधन के इस्तेमाल की मंजूरी दी.