दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्रैगन के खिलाफ अमूल का विज्ञापन, कुछ देर के लिए ट्विटर अकाउंट ब्लॉक - गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ

डेयरी उत्पाद के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध अमूल कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर चीनी सामानों का बहिष्कार करने के लिए एक विज्ञापन साझा किया था. इसके बाद अमूल के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया, हालांकि अकाउंट को फिर से सक्रिय कर दिया गया.

Amul Twitter account blocked
अमूल का विज्ञापन

By

Published : Jun 6, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 7:38 PM IST

अहमदाबाद : वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन विवाद चल रहा है. विवाद को खत्म करने के लिए आज दोनों देशों की सैन्य स्तर पर बातचीत हुई. वहीं गुजरात स्थित दुनियाभर में डेयरी उत्पादों को लेकर पहचान बना चुकी अमूल कंपनी ने चीनी सामानों को बहिष्कार करने के लिए टिवटर अकाउंट पर एक विज्ञापन साझा किया. इसके बाद अमूल के ट्विटर एक्सेस को ब्लॉक कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद ही अकाउंट को फिर अनब्लॉक कर दिया गया.

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि उनकी विज्ञापन एजेंसी द्वारा शुभंकर 'अमूल गर्ल' के साथ गुरुवार को 'एग्जिट द ड्रैगन?' कैप्शन के साथ एक कार्टून पोस्ट किया था, जिसके बाद उसके ट्विटर अकाउंट को कुछ देर के लिए ब्लॉक कर दिया गया. इस कार्टून की नीचे की तरफ दाएं कोने में लिखा था 'अमूल मेड इन इंडिया'

यह विज्ञापन 'आत्मनिर्भर भारत' को समर्थन करने के लिए था. इसके साथ ही पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के विवाद के बाद सोशल मीडिया पर चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करता दिखाई दिया.

शनिवार को जब अमूल के ट्विटर पर जाने की कोशिश की गई तो यह उपलब्ध था और कार्टून से संबंधित वह पोस्ट भी वहां पर देखी जा सकती है.

सोढ़ी ने कहा, 'हमें नहीं पता कि अकांउट क्यों बंद किया गया था, क्योंकि हमें ट्विटर की तरफ से कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. अमूल ने किसी के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया है.'

सोढ़ी ने कहा, 'अमूल गर्ल अभियान बीते 55 सालों से चल रहा है और इसमें आम तौर पर मुद्दों पर आधारित विषय उठाए जाते हैं, जो विनोदपूर्ण तरीके से राष्ट्र के मिजाज को परिलक्षित करते हैं.'

पढ़ें :भारत-चीन सीमा पर गतिरोध सुलझाने को शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने की बातचीत

उन्होंने कहा, 'हमारी विज्ञापन एजेंसी ने चार जून की रात को जब यह कार्टून साझा किया तो उन्हें फॉरवर्ड किए गए एक संदेश से पता चला कि हमारा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक है. जब हमने ट्विटर से इसे फिर से शुरू करने का अनुरोध किया तो यह खाता बहाल हो गया.'

उन्होंने कहा, 'जब हमें इसके बारे में पता चला, हमने स्पष्टीकरण मांगा. हमें नहीं पता कि यह बाधा क्यों आई. हमें इस बारे में ट्विटर से अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है.'

इस बीच हैशटैग अमूल ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और बहुत से उपयोगकर्ता अमूल कंपनी के समर्थन में आते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर भारत के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाने लगे.

Last Updated : Jun 6, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details