दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एएमयू के कश्मीरी छात्रों सहित 15 पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ भड़काने का आरोप - संशोधित नागरिकता कानून

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों और पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन छात्रों पर सीएए के खिलाफ लोगों को उकसाने और प्रदर्शन में भाग लेने का आरोप है. इससे पहले 23 फरवरी को सीएए विरोधियों ने पुलिस पर पथराव किया था. दोनों के बीच संघर्ष के बाद शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं. पढ़ें पूरी खबर...

kashmiri students from amu booked
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 2, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:05 AM IST

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुछ छात्रों और पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन छात्रों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ लोगों को उकसाने और प्रदर्शन में भाग लेने का आरोप है.

अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र के सीओ (सर्कल ऑफिसर) अनिल समानिया ने कहा कि एएमयू के कुछ छात्रों समेत 15 लोगों के खिलाफ सीएए विरोधियों को उकसाने और चक्काजाम करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.

सीओ ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 149, 150, 341 और 291 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर केस दर्ज किया है.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रबंधक के माध्यम से एएमयू प्रशासन को छात्रों (जिनपर कार्रवाई होनी है) की तस्वीरों के साथ एक पत्र लिखा गया है.

गौरतलब है कि 23 फरवरी को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के बाद शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी.

पढ़ें-जंतर-मंतर पर बुद्धिजीवियों ने किया सीएए व एनआरसी का अनोखा विरोध

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details