दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के सीएम ने वीडियो काल कर पूछा नर्स का हाल, दीं शुभकामनाएं - पंजाब के मुख्यमंत्री

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों संख्या लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य कर्मियों पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है. आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक नर्स से वीडियो कॉल की. मुख्यमंत्री ने उनका और उनके साथियों का हालचाल लिया और उनको शुभकामनाएं भी दीं.

Amarinder Singh Spoke to nurse
वीडियोकॉल करते मुख्यमंत्री सिंह

By

Published : Apr 14, 2020, 8:45 PM IST

चंडीगढ़ : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और मुश्किल होती जा रही है. इस लड़ाई में सबसे पहली पंक्ति में हमारे स्वास्थ्य कर्मी खड़े हैं. उन्हीं का हालचाल लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज एक नर्स को वीडियो कॉल कर उनसे बातचीत की.

मुख्यमंत्री ने मोगा के अस्पताल में कार्यरत पवनदीप कौर के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने उनसे मास्क, पीपीई किट आदि की उपलब्धता के बारे में पूछा. उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमितों के बारे में भी पूछा. इसके अलावा उन्होंने नर्स के साथियों का भी हालचाल लिया.

मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य कर्मी से बातचीत

मुख्यमंत्री ने नर्स पवनदीप कौर समेत उनके सभी साथियों का धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं दीं. बता दें कि मुख्यमंत्री सिंह ने अपने टवीटर हैंडल पर वीडियो साझा किया और स्वास्थ्य कर्मियों की हौसलाअफजाई की.

ऐसे मुश्किल समय में जब दुनिया के बड़े-बड़े देश इस महामारी के सामने घुटने टेक दे रहे हों, ऐसी साधारण सी वीडियो कॉल हमारे स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करती है. यह ऐहसास कराती है कि हम सभी इस लड़ाई में साथ हैं और यह ऐहसास कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में बेहद जरूरी है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details