दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : 'अम्फान' की चपेट में आए पेड़ों को लोग दे रहे नया जीवन

पश्चिम बंगाल में आए अम्फान तूफान ने काफी तबाही मचाई. जहां एक ओर इससे कई लोगों की मौत हुई, वहीं दूसरी ओर कई सारे पेड़ों को नुकसान हुआ. तूफान की चपेट में आए लगभग 285 पेड़ लोगों के प्रयासों से अब पुनर्जीवित हो रहे हैं.

पेड़ों को नया जीवन
पेड़ों को नया जीवन

By

Published : Oct 4, 2020, 9:03 PM IST

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम ने अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुए 25 साल पुराने पेड़ों को बहाल करने का फैसला किया है.

दक्षिण कोलकाता के भाबनीपुर के उत्तरी पार्क में लगा 100 साल पुराना बरगद का पेड़ कई घटनाओं का गवाह रहा है. यह बरगद का पेड़ स्थानीय लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. पीढ़ी-दर-पीढ़ी की यादें इस पेड़ से जुड़ी हैं. छोटे बच्चे पेड़ के चारों ओर खेलते हैं. वहीं बुजुर्ग दोपहर में इस पेड़ के नीचे बैठकर समय बिताते हैं.

20 मई को कोलकाता शहर में आए अम्फान चक्रवात ने तबाही मचा दी. चक्रवात ने इस 100 साल पुराने बरगद का पेड़ को गिरा दिया था, लेकिन लोगों ने हार नहीं मानी और किसी तरह पेड़ को पुनर्जीवित किया. कई प्रयासों के बाद बरगद के पेड़ ने धीरे-धीरे अपनी जीवन शक्ति हासिल कर ली है.

पेड़ों को नया जीवन

पढ़ें :-जानिए 'ग्रीन मैन' सिकंदर की पूरी कहानी, अकेले ही रोपे एक लाख पौधे

अम्फान ने शहर में लगभग 1,600 पेड़ उखाड़ दिए जो 25 सालों से खड़े थे. कोलकाता नगर निगम ने चक्रवात से प्रभावित हुए इन 25 साल पुराने पेड़ों को फिर से हरा भरा करने का फैसला किया है. शहर में लगभग 300 पेड़ों को बहाल किया गया, जिनमें से 285 पेड़ पुनर्जीवित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details