कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया. गैस रिसाव से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और भगदड़ भी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों का आवागमन बंद करवा दिया.
अंबाला से मंगवाई गई मदद
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने गैस नियंत्रण का प्रयास किया और फिर जिला मुख्यालय से टीम बुलाई गई. इसके बाद पूरे जिले की फायर ब्रिगेड के साथ अंबाला से भी अतिरिक्त सहायता मंगवाई गई. हालांकि इस पूरे मामले पर प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुए इसको काबू करने की बात कह रहा है लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने प्रशासन और लोगों की सांसें फुला दी थी.
कई लोगों की बिगड़ी हालत
इस रिसाव के प्रभाव की बात करें तो बड़ी संख्या में लोगोंं को इस कोल्ड स्टोर के आसपास से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया. हालांकि गैस के प्रभाव में आने के कारण कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके चलते लोगों लोगों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा. इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही है.