चित्तूर :आंध्र प्रदेश के पुतालापट्टू निर्वाचन क्षेत्र में एक निजी कृषि उत्पाद कम्पनी की डेयरी में गुरुवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से कम से कम 20 कर्मचारी बीमार पड़ गए. इनमें अधिकतर महिलाएं हैं.
चित्तूर जिले के कलेक्टर डॉ. नारायण भारत गुप्ता ने बताया कि, 'पुटलापट्टू के पास हाटसन कंपनी की दूध प्रक्रिया इकाई में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, उस शिफ्ट में काम करने वाले 14 मजदूरों को चित्तूर के अस्पताल में लाया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है.'
किसकी लापरवाही का नतीजा
डॉ. गुप्ता ने बताया कि, इन्हें तिरुपति के एसवीआईएमएस या रूइया अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि, यह घटना प्रबंधन की लापरवाही या श्रमिकों की लापरवाही का नतीजा है. गैस लीक से प्रभावित होने वाली सभी महिलाएं हैं, सभी की हालत स्थिर है.
मामले की जांच के आदेश
चित्तूर जिले के पित्तलपट्टु सब इंस्पेक्टर ने बताया कि, गैस को डेयरी में समाहित किया गया है. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके का दौरा करेंगे. अधिकारी जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. मंत्री पी. रामचंद्र रेड्डी ने चित्तूर के जिला कलेक्टर से बात करके घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने प्रभावित लोगों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है.