चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा है कि अम्मा कैंटीन चेन्नई और तीन अन्य पड़ोसी जिलों में 12 दिन के लिए जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी.
इन स्थानों पर कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि विभिन्न सामुदायिक रसोई से भी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और वृद्ध लोगों के लिए उनके घरों तक भोजन पहुंचाया जाएगा.