दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : संपूर्ण लॉकडाउन के बीच अम्मा कैंटीन उपलब्ध कराएगी जरूरतमंदों को भोजन - Food to the needy

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने चेन्नई और तीन अन्य पड़ोसी जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है. हालांकि इस दौरान अम्मा कैंटीन 12 दिन के लिए जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी. पढ़ें विस्तार से...

K. Palaniswami
के. पलानीस्वामी

By

Published : Jun 18, 2020, 7:48 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा है कि अम्मा कैंटीन चेन्नई और तीन अन्य पड़ोसी जिलों में 12 दिन के लिए जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी.

इन स्थानों पर कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि विभिन्न सामुदायिक रसोई से भी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और वृद्ध लोगों के लिए उनके घरों तक भोजन पहुंचाया जाएगा.

पलानीस्वामी ने सोमवार को घोषणा की थी कि चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों में 19 जून से 30 जून तक दी गई कुछ रियायतों को वापस लिया जाएगा. इन चार जिलों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. अब तक 50 हजार से अधिक संक्रमण के मामले आ चुके हैं.

पढ़े:भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 2003 मौतें, संक्रमण के मामले 3.5 लाख से अधिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details