दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित

amitabh bacchan tested covid positive
अमिताभ बच्चन

By

Published : Jul 11, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:45 PM IST

18:29 July 12

ऐश्वर्या राय बच्चन, अराध्या को किया गया होम क्वारंटाइन

ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को जलसा बंगले में होम क्वारंटाइन किया गया है. बता दें मां-बेटी दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है. 

17:42 July 12

सैंड आर्टिस्ट द्वारा बनाया गई आकृति

सैंड आर्टिस्ट ने रेंत पर अमिताभ बच्चन की आकृति बनाई

ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने रेंत पर अमिताभ बच्चन की आकृति बनाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. 

17:29 July 12

अमिताभ के सभी बंगले सील

अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स - को सेनिटाइज करके सील कर दिया गया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. अबतक इन लोगों की जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

16:02 July 12

नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की कामना की

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि भारत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की अच्छी सेहत और शीघ्र होने की कामना करता हूं.

15:10 July 12

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट

ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना संक्रमित

अमिताभ और अभिषेक के बाद बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी.

13:56 July 12

अमिताभ की सेहत के लिए वाराणसी में हो रही है प्रार्थना

अमिताभ की सेहत के लिए वाराणसी में हो रही है प्रार्थना

77 साल के अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं. हर कोई महानायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग हवन-पूजन कर अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

12:36 July 12

अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर महाकाल मंदिर में पूजा

महाकाल मंदिर में अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर पूजा-अर्चना की गई. जलाभषिक कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया. बाबा महाकाल के सामने मंदिर के पूजारी ने जल्द स्वास्थ्य लाभ की कमना की.  

11:23 July 12

बृहन्मुंबई महानगरपालिका की टीम ने जलसा को किया सेनिटाइज

अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा किया गया सैनिटाइज.

अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने पोस्टर लगा दिए हैं.  उनके घर को सेनिटाइज कर दिया गया है. वहीं जलसा के बाद प्रतीक्षा को भी सेनिटाइज किया जाएगा.

08:58 July 12

अमिताभ-अभिषेक में कोरोना के हत्के लक्षण : नानावती अस्पताल

नानावती अस्पताल से ताजा जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता.

नानावती अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमिताभ और अभिषेक में कोरोना के हत्के लक्षण देखे गए हैं. परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, इस संबंध में किसी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.

08:44 July 12

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अच्छी सेहत की कामना की

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अच्छी सेहत की कामना की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अमिताभ और अभिषेक के लिए अच्छी सेहत की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर दोनों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना करते हुए लिखा कि बच्चन हमारे दिलों पर राज करते हैं.

08:42 July 12

अमिताभ ने हर मुश्किल को मनोबल से दी है मात : अनुपम खेर

अनुपम खेर ने जल्द ठीक होने की प्रार्थना की

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है कि अमिताभ बच्चन ने हर कठिनाई और परेशानी को मनोबल से मात दी है. उन्होंने अमिताभ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की.

08:39 July 12

माधुरी ने जल्द ठीक होने की प्रार्थना की

माधुरी ने जल्द ठीक होने की प्रार्थना की

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

08:32 July 12

सचिन तेंदुलकर ने बिग बी के जल्द ठीक होने की कामना की

सचिन तेंदुलकर ने बिग बी के जल्द ठीक होने की कामना की

07:34 July 12

नानावती अस्पताल के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कराए गए अमिताभ

नानावती अस्पताल के बाहर का दृश्य

नानावती सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है और उन्हें आसोलेशन यूनिट में भर्ती कराया गया है. 

महाराष्ट्र में कोरोना के हालात

गौरतलब है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है. पूरे राज्य में कोरोना के 2,38,461मामले सामने आ चुके हैं. अकेले मुंबई में 90 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. शनिवार को संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में संक्रमितों कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है.

05:10 July 12

नानावती में भर्ती हैं अमिताभ-अभिषेक : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सहित परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना की जांच करवाई गई है, जिसके परिणाम कल आएंगे.

01:15 July 12

ममता बनर्जी का ट्वीट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके शीघ स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया, 'अमिताभ बच्चन जी की जांच में कोविड-19 की पुष्टि की जानकारी मिलने पर बहुत दुख हुआ. उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रही हूं. सीनियर बच्चन जल्दी स्वस्थ हों.'

01:11 July 12

खबर लिखे जाने के समय नानावती सूत्रों ने कहा कि 77 वर्षीय अभिनेता को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.

00:16 July 12

अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है.'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बीएमसी के अधिकारी संपर्क में हैं और हम उनके मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं.'

23:58 July 11

रितेश देशमुख ने बच्चन परिवार के लिए अच्छी सेहत की कामना की

अमिषेक बच्चन के मित्र अभिनेता रितेश देशमुख ने अभिषेक को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं. रितेश ने ट्वीट कर पूरे परिवार के लिए भी अच्छी सेहत की कामना की.

23:56 July 11

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

23:55 July 11

अभिनेता परेश रावल ने ईश्वर से की प्रार्थना- 'जल्द सेहतमंद हों सर..'

22:56 July 11

अमिताभ को कोरोना

अमिताभ बच्चन का ट्वीट.

मुंबई : जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल में भर्ती हो गया हूं.

अमिताभ ने लिखा कि अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है. परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यह भी लिखा, 'पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें.'

इस बीच, फिल्म उद्योग के सहकर्मियों की तरफ से अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं आनी शुरू हो गई हैं.

  • अमिताभ के साथ पिछले साल 'बदला' में काम कर चुकीं तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'और आप जल्द ही स्वस्थ और खुश होंगे. 
  • मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने ट्वीट किया, 'गेट वेल सून सर.'
  • तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखा, 'गेट वेल सून सर. आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
  • रणवीर शौरी ने ट्वीट किया, 'ओह नहीं. ख्याल रखे सर. गेट वेल सून. आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.'
  • बोनी कपूर ने ट्वीट किया, 'गेट वेल सून अमित जी.'
  • नेहा धूपिया ने लिखा, 'आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. कृपया अपना ख्याल रखें. आप बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे.'
  • सोनू सूद ने लिखा, 'गेट वेल सून सर.'

बता दें कि बच्चन हाल ही में शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' में दिखाई दिए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना भी हैं. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रारूप में रिलीज हुई थी.

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्मों में चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र हैं. वह लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन भी होस्ट करने वाले हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details