चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बलवंत सिंह राजोआना को माफी नहीं दी गई है.
शाह ने कहा था कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की 1995 में हत्या करने वाले बलवंत सिंह राजोआना को माफी नहीं दी गई है.
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात कर उनसे इस मामले पर चर्चा करेगा. शिअद केंद्र और राज्य में भाजपा गठबंधन का सहयोगी है.
बादल ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैं अपनी पार्टी की ओर से कहना चाहता हूँ कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं क्योंकि पहले मीडिया में जो रिपोर्ट आई थी, उसके अनुसार भारत सरकार ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राजोआना को माफ करने का निर्णय लिया था.'
दरअसल गृहमंत्री ने मंगलवार को लोकसभा में पंजाब से कांग्रेस सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि राजोआना को कोई माफी नहीं दी गयी है. गौरतलब है कि बिट्टू बेअंत सिंह के पुत्र हैं.