नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती जोर-शोर से मनाने की तैयारी कर रही है. 2014 में सरकार में आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी गांधी जी के विचारों को जनता के समक्ष ला रही है. खासकर उनकी जीवनशैली को खासा महत्व दिया जा रहा है.
इसी विषय पर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुदेश वर्मा से खास बातचीत किया. पहले गांधी ब्रांड कांग्रेस के पाले में था अब जब बीजेपी की सरकार है तो क्या उसे अपनी तरफ लाने की कोशिश हो रही है? इस सवाल पर पार्टी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि , 'महात्मा गांधी किसी एक पार्टी के धरोहर नही हैं. महात्मा गांधी पूरे देश के हैं और जिस प्रकार से पीएम मोदी ने गांधीजी के विचारों को लागू किया है, यह दिखाता है हम उनके पदचिन्हों पर चलने वालों में सबसे अग्रणी हैं.'
उन्होंने कहा, 'स्वच्छ भारत अभियान देखिए, यह महात्मा के स्वच्छता के बारे में समझाने की ही बात है. हम उनकी विचारों को देशभर में पहुंचाएंगे और धूमधाम से 150वीं जयंती मनाएंगे.'
बकौल वर्मा, 'भाजपा नेता के साथ-साथ, भाजपा का हर-एक कार्यकर्ता भी शामिल होगा और देशभर में हम उनके विचारों को पहुंचाएंगे.'
बता दें, गांधी की 150वीं जयंती का कार्यक्रम सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है. साथ में भाजपा भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत ही भव्य स्तर पर रूपरेखा तैयार कर रही है.
कार्यक्रम की तैयारी-रुपरेखा के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 21 सितंबर यानी शनिवार को देशभर के सभी भाजपा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे.