दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महात्मा गांधी पूरे देश के है, किसी एक पार्टी की धरोहर नहीं: BJP - महात्मा गांधी की धरोहर

भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. कार्यक्रम की तैयारी और रुपरेखा के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 21 सितंबर को देशभर के बीजेपी सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे. खबर पढ़ें विस्तार से...

सुदेश वर्मा (भाजपा प्रवक्ता)

By

Published : Sep 20, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:26 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती जोर-शोर से मनाने की तैयारी कर रही है. 2014 में सरकार में आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी गांधी जी के विचारों को जनता के समक्ष ला रही है. खासकर उनकी जीवनशैली को खासा महत्व दिया जा रहा है.

इसी विषय पर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुदेश वर्मा से खास बातचीत किया. पहले गांधी ब्रांड कांग्रेस के पाले में था अब जब बीजेपी की सरकार है तो क्या उसे अपनी तरफ लाने की कोशिश हो रही है? इस सवाल पर पार्टी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि , 'महात्मा गांधी किसी एक पार्टी के धरोहर नही हैं. महात्मा गांधी पूरे देश के हैं और जिस प्रकार से पीएम मोदी ने गांधीजी के विचारों को लागू किया है, यह दिखाता है हम उनके पदचिन्हों पर चलने वालों में सबसे अग्रणी हैं.'

सुदेश वर्मा, भाजपा प्रवक्ता ने बताया...

उन्होंने कहा, 'स्वच्छ भारत अभियान देखिए, यह महात्मा के स्वच्छता के बारे में समझाने की ही बात है. हम उनकी विचारों को देशभर में पहुंचाएंगे और धूमधाम से 150वीं जयंती मनाएंगे.'

बकौल वर्मा, 'भाजपा नेता के साथ-साथ, भाजपा का हर-एक कार्यकर्ता भी शामिल होगा और देशभर में हम उनके विचारों को पहुंचाएंगे.'

बता दें, गांधी की 150वीं जयंती का कार्यक्रम सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है. साथ में भाजपा भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत ही भव्य स्तर पर रूपरेखा तैयार कर रही है.

कार्यक्रम की तैयारी-रुपरेखा के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 21 सितंबर यानी शनिवार को देशभर के सभी भाजपा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे.

हालांकि, अभी तक गांधी के नाम पर पर वोट हमेशा से कांग्रेस बटोरा करती है, लेकिन 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार अपने भाषणों में गांधी का जिक्र कर कहीं ना कहीं कांग्रेस से यह भी अधिकार छीनने की कोशिश है.

बहरहाल केंद्र सरकार के साथ-साथ भाजपा भी अपने स्तर पर पूरे देश में गांधी की 150वीं जयंती कार्यक्रम वृहद रुप में मनाएगी. इस संबंध में 21 सितंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देशभर के भाजपाई सांसदों के साथ बैठक कर रहे है.

सभी सांसदों को आदेश जारी कर बताया गया है कि वे प्रदेश मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 21 सितंबर को उपस्थित रहें.

भाजपा ने कार्यक्रम में ना सिर्फ सांसदों को बल्कि सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को भी 2 अक्टूबर को अलग जगहों पर जाकर अलग-अलग कार्यक्रम, विशेष तौर पर समाज सेवा ब्लड डोनेशन, मुफ्त दवाई वितरण, मरीजों की देखभाल, कुष्ठ रोगियों की देखभाल जैसे कार्यक्रमों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- 1929 में UP के हरदोई आए थे बापू, छह साल से जारी है गांधी भजन संध्या

केंद्र सरकार की तरफ से गांव और शहरों के सरकारी विद्यालयों के सहित निजी स्कूलों में भी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी अलग-अलग झांकियां, प्रदर्शनी और उनके जीवन से जुड़ी कहानियां बच्चों को दिखाए जाने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details