दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : गृहमंत्री अमित शाह ने दक्षिणेश्वर काली के दर्शन किए - गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह आज कोलकाता स्थित दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का बंगाल दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Nov 6, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 7:04 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वह आज कोलकाता स्थित दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे. शाह के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय व कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे शाह ने इस दौरान एक पत्र लिखा. उन्होंने लिखा- 'मां का आशीर्वाद हमेशा भारत पर बना रहे. मैं यहां से नई ऊर्जा प्राप्त कर जा रहा हूं.'

अमित शाह का पत्र....

इससे पहले गुरुवार को अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है. शाह ने राज्य में कुल 294 सीटों में से पार्टी के लिए 200 सीटें जीतने तथा राज्य में सत्ता में आने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है. शाह ने लोगों का आह्वान किया कि 'सोनार बांग्ला' के सपने को मूर्त रूप देने के लिए भाजपा को अगली सरकार बनाने का मौका दें.

दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा, 'कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं. हमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है.

दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
Last Updated : Nov 6, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details