सोमनाथ/नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव प्रचार अब थम चुका है. इस बीच शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. शाह ने मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया.
सोमनाथ में पूजा-अर्चना करते शाह, देखें अमित शाह सह-परिवार सोमनाथ पहुंचे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार शाम ही राजकोट पहुंच गए थे. उन्होंने आज सुबह अपने हैलिकॉप्टर में बैठ मंदिर की परिक्रमा भी की.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत से पहले शाह सोमनाथ आए थे और उन्होंने मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. जहां एक तरफ शाह सोमनाथ मंदिर पहुंचे तो वहीं पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर पर गए हैं. पीएम मोदी ने आज केदारनाथ में पूजा-अर्चना की. कल वह बद्रीनाथ जाएंगे.
परिक्रमा करता शाह का हैलिकॉप्टर पढ़ेंः बाबा केदार के मंदिर में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी, गुफा में करेंगे ध्यान
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी थी.