नई दिल्ली : 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच से स्पष्ट संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन से पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश गया है, कि नया भारत देश को एकजुट और सुरक्षित रखने के लिये कोई कसर छोड़ेगा.
अमित शाह ने ह्यूस्टन में नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद तीन ट्वीट किए. उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन को 'न्यू इंडिया' की ताकत का परिचायक करार दिया. अमित शाह ने ट्वीट किया, 'दुनिया को स्पष्ट संदेश है कि यह न्यू इंडिया हमारे देश को एकजुट और सुरक्षित रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगा.'
हाउडी मोदी पर अमित शाह का ट्वीट गृह मंत्री शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को धन्यवाद, आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ी है.'
ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद अमित शाह ने कहा कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रहा है. यह भारत के लोगों को मान्यता है.
हाउडी मोदी पर अमित शाह का ट्वीट शाह ने कहा कि हाउडी मोदी समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया की ताकत का परिचायक है.
हाउडी मोदी पर अमित शाह का ट्वीट उन्होंने कहा, 'मैं मजबूत भारत, हर भारतीय के सपनों का भारत पेश करने के लिये प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं.'
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी दिसंबर, 2019 तक भाजपा अध्यक्ष भी रहेंगे. इसी बीच भारत में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं. इसी बीच पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा और बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय को संबोधन काफी अहम माने जा रहे हैं.
बता दें कि मोदी-शाह दोनों की अगुवाई में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी बीजेपी की ओर से पीएम कैंडिडेट, जबकि अमित शाह बतौर पार्टी अध्यक्ष मुख्य रणनीतिकार रहे हैं.
बड़े फैसलों से पहले पीएम मोदी और अमित शाह करते हैं गहन चर्चा ह्यूस्टन के हाउडी मोदी में पीएम मोदी ने खुद बहुमत और सरकार के बड़े फैसलों का जिक्र किया. जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में आर्टिकल 370 के प्रावधानों में बदलाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा में बिना बहुमत के आर्टिकल 370 हटाने में कामयाबी मिली. हमने इसे फेयरवेल दे दिया.
ये भी पढ़ें: मोदी-ट्रंप का एक मंच पर होना इमरान खान के मुंह पर तमाचा है : शलभ शैली कुमार
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक लड़ाई' का आह्वान किया और पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9/11 से लेकर मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें: 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' : 2020 में ट्रम्प की उम्मीदवारी पर PM मोदी