दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : कोरोना पर मुख्यमंंत्री केजरीवाल और उप राज्यपाल के साथ चर्चा करेंगे अमित शाह - दिल्ली के मेयर के साथ बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह कल प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली के सभी मेयर के साथ भी बैठक कर कोरोना की तैयारियों का जायजा लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

amit shah kejriwal and anil baijal
फाइल फोटो

By

Published : Jun 13, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 7:15 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति पर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक कल दिन में 11 बजे होगी. वहीं शाम पांच बजे गृहमंत्री और स्वास्थ मंत्री दिल्ली के सभी मेयर के साथ बैठक करेंगे.

शाह के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, 'गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के उप- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ कल, 14 जून को दिन में 11 बजे बैठक करेंगे. एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.'

गृह मंत्रालय का ट्वीट

गृह मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए कल 14 जून को शाम पांच बजे दिल्ली नगर निगमों के मेयरों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री, उप राज्यपाल के अलावा एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया, तीन नगर निगमों के आयुक्त और केंद्रीय गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.

गृह मंत्रालय का ट्वीट

पढ़ें : केजरीवाल ने शाह से मुलाकात की, दिल्ली की कोरोना स्थिति पर चर्चा की

बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना से 48 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सारे राजनीतिक मतभेद भुलाकर बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से चर्चा की थी. जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया था.

Last Updated : Jun 13, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details