नई दिल्ली : शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए रविवार दोपहर दो बजे जाएंगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पूरे देश को आने और उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया है. इसलिए, हम दोपहर दो बजे उनसे मिलने जा रहे हैं. हमारे पास कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है. जिस किसी के पास भी सीएए का मुद्दा है वह जाएगा.'
उधर, नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दावा पर गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि कल के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ ऐसी कोई बैठक निर्धारित नहीं है.