दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलेंगे शाह, सस्पेंस जारी

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि सरकार हर किसी से बात करने को तैयार है, जिसके मन में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी तरह का सवाल है, वो आकर बात करें. इस आह्वान पर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए रविवार दोपहर दो बजे जाएंगे. हालांकि, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं बनी है.

etv bharat
रचनात्मक चित्र

By

Published : Feb 15, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:49 AM IST

नई दिल्ली : शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए रविवार दोपहर दो बजे जाएंगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पूरे देश को आने और उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया है. इसलिए, हम दोपहर दो बजे उनसे मिलने जा रहे हैं. हमारे पास कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है. जिस किसी के पास भी सीएए का मुद्दा है वह जाएगा.'

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी का दावा

उधर, नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दावा पर गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि कल के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ ऐसी कोई बैठक निर्धारित नहीं है.

बता दें कि 13 फरवरी को एक निजी चैनल से बात करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि सरकार हर किसी से बात करने को तैयार है, जिसके मन में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी तरह का सवाल है वो आकर बात करे.

इसे भी पढे़ं-शाहीन बाग प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट, 'हमेशा सड़क जाम नहीं कर सकते'

बता दें कि नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर से लोग सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब लगभग दो महीने से प्रदर्शन कर रहे लोगों कल यानी 16 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details