दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न : मंत्री समूह का हुआ पुनर्गठन, अमित शाह होंगे अध्यक्ष - गृहमंत्री अमित शाह

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न मामलों के लिए मंत्री समूह का पुर्नगठन किया है. इस मंत्री समूह के अध्यक्ष अमित शाह होंगे. जानें पूरा विवरण

कार्यस्थल यौन उत्पीड़न मामले के मंत्री समूह के सदस्य

By

Published : Jul 24, 2019, 6:36 PM IST

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न मामलों के निपटारे के लिए मंत्री समूह का पुनः गठन किया है. इस मंत्री समूह में गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए हैं. पुर्नगठित मंत्री समूह की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे. गृह मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है.

इस मंत्री समूह में नए मंत्री भी शामिल हुए हैं. नए मंत्रियों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी इस मंत्री समूह के नए सदस्य हैं.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हुआ. इसके साथ नए मंत्री समूह का भी गठन हुआ है. नई मंत्री समूह राष्ट्रहित के लिए विचार-विमर्श कर रहा है. प्राप्त विभिन्न सुझावों का जांच कर रहा है.

पढ़ेंःमानवाधिकार संरक्षण संशोधन विधेयक को संसद में मिली मंजूरी

बता दें कि 2018 अक्टूबर में मोदी सरकार ने #MeToo कैंपेन के दौरान इस एक मंत्री समूह गठन किया था. इस मंत्री समूह को गठन करने का उद्देश्य कार्यस्थल पर हो रहे यौन उत्पीड़न जैसे मामलों की जांच करना था.

समिति का मकसद अपराधों पर नियंत्रण के लिए कड़े कानून बनाने संबंधी राय देना भी है. इस समिति का गठन कार्यस्थल पर स्वस्थ माहौल सुनिश्चित करने के लिए भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details