दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह के नामांकन को भव्य बनाने की तैयारी में बीजेपी, आडवाणी को निमंत्रण नहीं - भव्य बनाने की तैयारी में बीजेपी

अमित शाह के नामांकन को भव्य बनाने की तैयारी में भाजपा है. एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. आडवाणी को निमंत्रण नहीं दिया गया है.

अमित शाह (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 29, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 8:09 PM IST

गांधीनगर/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन भरेंगे. उनके साथ भाजपा समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, उद्धव ठाकरे, राम विलास पासवान और प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं.

ईटीवी भारत के सूत्रों के मुताबिक हैरान करने वाली बात यह है कि पार्टी के संस्थापक लाल कृष्ण आडवाणी को अमित शाह के नामांकन में शामिल होने का न्योता नहीं भेजा गया है.

अमित शाह के नामांकन की जानकारी देती संवाददाता

शाह 12 बजकर 39 मिनट पर अपना नामांकन करेंगे. आपको बता दें कि गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी 1989 से ही सांसद रहे हैं. गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा कि नामांकन के दिन शाह रोड शो भी करेंगे. इस दौरान कई नेता उपस्थित रहेंगे. वघानी ने कहा कि चार किमी लंबा रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगा और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर संपन्न होगा.


उन्होंने बताया कि शाह अपना रोड शो शुरू करने से पहले लोगों को संबोधित भी करेंगे. शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं. गुजरात में कुल 26 सीट है.मतदान 23 अप्रैल को होगा.

आपको बता दें कि गुजरात की 26 साटों पर 22 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होना है.

पढ़ें-BJP में शामिल हुए हरिंदर सिंह खालसा

उल्लेखनीय यह है कि शाह गांधी नगर से नामांकन करेंगे, जो पार्टी संस्थापक लाल कृष्ण आडवाणी की कर्मभूमि और निर्वाचन क्षेत्र रहा है और इस बार बीजेपी ने आडवाणी का टिकट काट कर अमित शाह को टिकटदिया है.

Last Updated : Mar 29, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details