अमरावतीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आज महाराष्ट्र में हैं. उन्होंने अमरावती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-एनसीपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं. शाह ने कश्मीर को लेकर चीन पर निशाना साधा है. अमरावती में विधानसभा की आठ सीटें हैं.
कश्मीर को लेकर शाह ने इशारों में ही चीन पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. अमेरिकी राष्ट्रपति हों या कोई और, सबको बता दिया गया है कि यह हमारा आंतरिक मामला है.
अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में उस नेता से जाकर मिला, जिसने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोथ किया था. शाह ने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी अपनी स्थिति साफ करेगी. क्या राहुल गांधी बताएंगे, उनका स्टैंड क्या है.
अमित शाह ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में हमारी सरकार ने कांग्रेस-एनसीपी के मुकाबले कहीं ज्यादा काम किया है. मगर ये चुनाव अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव है.
सभा के संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा , 'भ्रष्टाचार कांग्रेस और एनसीपी का संस्कार है. मैं दावे के साथ आप सभी को कहता हूं कि नरेन्द्र मोदी और देवेन्द्र फडणवीस पर हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते, ऐसी पारदर्शी सरकारें देने का काम भाजपा ने किया है.'
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दुनिया में ये संदेश जाना चाहिए कि पूरा भारत 370 हटाने के पक्ष में एकजुट है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब अनुच्छेद 370 पर बहस हो रही थी तब कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहते थे कि 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. मगर मैं आज कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि 370 हटने के बाद खून की नदियां क्या, खून का एक कतरा भी नहीं बहा. 70 साल से आतंकवाद के कारण कश्मीर में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. इसके बावजूद भी कांग्रेस और NCP अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए 370 को हटाने का विरोध करती रही.
शाह ने कहा कि भाजपा के लिए देश की सुरक्षा, हमारी सरकारों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने 370 हटाई. साथ ही कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि 370 हटाने से महाराष्ट्र वालों को क्या मतलब।. मैं यहां की जनता को पूछना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो ये आप चाहते हैं या नहीं? सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश की समग्र जनता चाहती है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे:
उन्होंने कहा कि देवेंद्र फणनवीस की सरकार 5 साल महाराष्ट्र में और मोदी जी की सरकार केंद्र में चली.इन 5 वर्षों में डबल इंजन ग्रोथ का फायदा महाराष्ट्र को मिला है और सर्वाधिक लाभ विदर्भ को हुआ है: