दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

22 जनवरी को असम जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, तीन दिन का है दौरा - 23 जनवरी को शिलांग जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जनवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर असम जाएंगे. वे यहां पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. उम्मीद है कि कोकराझार में ही वे एक रैली को संबोधित कर सकते हैं.

amit shah
amit shah

By

Published : Jan 13, 2021, 3:46 PM IST

कोकराझार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जनवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर असम जाएंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 24 जनवरी को विजय संकल्प दिवस में भाग लेने के लिए नलबाड़ी भी जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री 22 जनवरी की शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे. वे नार्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी) की बैठक में भाग लेने के लिए 23 जनवरी को शिलांग जाएंगे. 24 जनवरी को वे वापस गुवाहाटी लौटेंगे. वे कोकराझार में एक जनसभा में भाग ले सकते हैं जिसे बीटीआर समझौते के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है. वे कोकराझार से शाह नलबाड़ी आएंगे और विजय संकल्प दिवस को संबोधित करेंगे.

22 जनवरी को असम पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, होंंगे कई कार्यक्रम

यह भी पढ़ें-उत्तर भारत में शीतलहर, दिल्ली-NCR में घना कोहरा, पांच राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

चुनावी जनसभा को कर सकते हैं संबोधित

24 जनवरी की शाम को केंद्रीय मंत्री के राजधानी दिल्ली लौटने की उम्मीद है. सरमा ने कहा कि यहां उल्लेख किया जा सकता है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के बराक घाटी के सिलचर का दौरा किया था और 2021 के चुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंका था. नड्डा ने सिलचर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था और सभी से असम के समग्र विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details