कोकराझार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जनवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर असम जाएंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 24 जनवरी को विजय संकल्प दिवस में भाग लेने के लिए नलबाड़ी भी जाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री 22 जनवरी की शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे. वे नार्थ ईस्टर्न काउंसिल (एनईसी) की बैठक में भाग लेने के लिए 23 जनवरी को शिलांग जाएंगे. 24 जनवरी को वे वापस गुवाहाटी लौटेंगे. वे कोकराझार में एक जनसभा में भाग ले सकते हैं जिसे बीटीआर समझौते के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है. वे कोकराझार से शाह नलबाड़ी आएंगे और विजय संकल्प दिवस को संबोधित करेंगे.