भुवनेश्वर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. शाह ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं पर आतंकवादी होने का कथित ठप्पा लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदू समुदाय को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की है.
बता दें, ओड़िशा के बरहमपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पारालाखेमुंडी में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा की पार्टी ने हिंदू समुदाय को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की. यह दुनिया भर के हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश थी.’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में स्वामी असीमानंद सहित कई अन्य आरोपियों को हाल ही में बरी किया गया है.
शाह ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मामले के असल दोषियों को खुला छोड़कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था. इन लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है.’ उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए ओड़िशा की नवीन पटनायक सरकार को सत्ता से बेदखल करें.
शाह ने कहा कि राज्य को तेज विकास के लिए युवा मुख्यमंत्री की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ओडिशा में बीजद के शासनकाल में भ्रष्टाचार धड़ल्ले से किया जा रहा है.