दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आतंक का ठप्पा लगाकर हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांग्रेस' - Lok Sabha elections 2019

‘राहुल बाबा की पार्टी ने हिंदू समुदाय को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की. यह दुनिया भर के हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश थी.’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह. (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 1, 2019, 6:14 PM IST

भुवनेश्वर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. शाह ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं पर आतंकवादी होने का कथित ठप्पा लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदू समुदाय को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की है.

बता दें, ओड़िशा के बरहमपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पारालाखेमुंडी में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा की पार्टी ने हिंदू समुदाय को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की. यह दुनिया भर के हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश थी.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में स्वामी असीमानंद सहित कई अन्य आरोपियों को हाल ही में बरी किया गया है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह. (फाइल फोटो)

शाह ने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मामले के असल दोषियों को खुला छोड़कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया था. इन लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है.’ उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए ओड़िशा की नवीन पटनायक सरकार को सत्ता से बेदखल करें.

शाह ने कहा कि राज्य को तेज विकास के लिए युवा मुख्यमंत्री की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ओडिशा में बीजद के शासनकाल में भ्रष्टाचार धड़ल्ले से किया जा रहा है.

पढ़ें:केसीआर और मोदी का आपसी समझौता हो गयाः राहुल

उन्होंने कहा, ‘बीजद सरकार ने पश्चिम और मध्य ओड़िशा को लेकर सौतेला व्यवहार दिखाया है, जिसकी वजह से ये हिस्से पिछड़े रह गए. राज्य के लोगों को मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए और पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित करना चाहिए.’

शाह ने मुख्यमंत्री पटनायक पर ओड़िया नहीं सीखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 19 सालों के बाद भी वह ओड़िया नहीं सीख पाए. उन्होंने कहा, ‘लोगों को इस बार ओड़िया बोलने वाला मुख्यमंत्री चुनना चाहिए.

गौरतलब है कि ओड़िशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ होने वाले हैं. इनके लिए मतदान चार चरणों में किया जाएगा. चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए जारी की गई तारिखें हैं- 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल और 29 अप्रैल.

बरहमपुर सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं. भाजपा ने ओड़िशा की कुल 147 विधानसभा सीटों में से कम से कम 120 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details