दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 23, 2021, 9:06 PM IST

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 50,000 कर्मियों की भर्ती करेंगे : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि कोविड-19 टीके के संबंध में दुष्प्रचार कर राजनीति नहीं करनी चाहिए. गृह मंत्री ने कहा, सीएपीएफ में 50,000 कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे.

अमित शाह
अमित शाह

गुवाहाटी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर हैं. उन्होंने गुवाहाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग कोविड-19 टीके के संबंध में दुष्प्रचार कर रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य को लेकर राजनीति कर रहे हैं, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में 50,000 कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेंगे, पांच वर्षों में सीएपीएफ से विदा होने वाले प्रत्येक कर्मी के स्थान पर भर्ती की जाएगी ताकि प्रत्येक जवान हर साल 100 दिन अपने घर पर बिता सके.

पढ़ें- नेताजी का जीवन और उनके फैसले हम सभी के लिए प्रेरणा : पीएम

शाह ने कहा, हमारा वर्ष 2022 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों का संतुष्टि अनुपात 55 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य है जो कि दो साल पहले 36 फीसदी था, इसे 2024 तक बढ़ाकर 65 फीसदी करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details