नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया की सारी समस्याओं का समाधान केवल रामायण में मिल सकता है. उन्होंने कहा कि रामायण भारतीय संस्कृति का राजदूत बनकर अनेकों देशों में भाषाओं की मर्यादा और धर्म की मर्यादा को परास्त कर पहुंचा है.
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के द्वारा आयोजित पांचवे अंतरराष्ट्रीय रामायण उत्सव में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के सभी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए रामायण मंचन से अच्छा कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता और रामायण महाकाव्य बहुत शक्तिशाली है.
अमित शाह ने कहा, रामायण केवल एक चरित्र की घटना नहीं है. मानवीय जीवन के सारी ऊंचाइयों को भूले बगैर जीवन को रेखांकित करने का काम महर्षि वाल्मीकि ने किया है. साथ ही महर्षि वाल्मीकि के आने वाले समय में पतन के कारणों को भी इंगित किया है. उन्होंने कहा कि राजा के द्वारा धैर्य के साथ अपने पिता की बात मानने के लिए कितना बलिदान, कितना त्याग किया जा सकता है यह भी रामायण में दर्शाया गया है.