नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिमी समुद्री तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया.
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 31 टीमों को महाराष्ट्र, गुजरात, दमन और दीव, दादरा एवं नागर हवेली में तैनात किया है.
आधिकारिक बयान के मुताबिक गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दादरा और नागर हवेली, दमन एवं दीव के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक की और इन राज्यों की ओर बढ़ रहे तूफान से निबटने के लिए हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिया.
अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों और प्रशासक से कहा कि वे स्थिति से निबटने के लिए अपनी जरूरतों और संसाधनों की विस्तार से जानकारी दें.
इससे पहले गृहमंत्री ने गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), भारतीय तटरक्षक बल और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और तूफान के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया.
शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अरब सागर में उठे तूफान के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. इस तूफान के महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में दस्तक देने की संभावना है. इस बैठक में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे.'
अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की 31 टीमों में 13 टीमों को (दो रिजर्व टीमों सहित) गुजरात में, 16 टीमें (सात रिजर्व सहित) महाराष्ट्र में और दो टीमों को केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव, दादरा और नागर हवेली में तैनात किया गया है.