दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, एंटी-नक्सल ऑपरेशन की हुई समीक्षा - amit shah on left wing extremism

गृहमंत्री अमित शाह ने आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में नक्सली समस्या को कम करने, और उनके फंडिग पर रोक लगाने पर बात की गई. पढ़ें पूरी खबर...

नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते गृह मंत्री

By

Published : Aug 26, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:12 AM IST

नई दिल्लीः नक्सलवाद पर रोक लगाने के लिये आज गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ ट्राई जंक्शन सीमा पर बढ़ती नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने पर चर्चा की गई.

इस बैठक में नक्सलवाद से प्रभावित महाराष्ट्र तेलंगाना और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों के सहयोग पर जोर दिया गया, और नक्सलियों की अवैध संपत्ति एवं उनको मिलने वाली फंडिंग पर रोक लगाने के लिए चर्चा की गई.

सूत्रों ने बताया कि सभी नक्सल प्रभावित जिले की सरकार द्वारा समीक्षा की जाएगी, और इसके इसके बाद वहां से नक्सलवाद खत्म करने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा.

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी शामिल रहे.

हालांकि इस बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर शामिल नहीं हुए.

बैठक खत्म होने के बाद जाते सीएम और बैठक की जानकारी देते संवाददाता

पहले दौर की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री, और राज्यों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं पैरामिलिट्री फोर्स के प्रमुख शामिल हुए.

इस बैठक में सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना प्रस्ताव पढ़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने पेश किया.

वहीं दूसरे चरण की बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच में बैठक हुई.

बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही इन क्षेत्रों में हो रही नक्सली घटनाओं को रोकने के लिए खाका तैयार किया गया.

पढ़ेंःअमित शाह की नक्सल प्रभावित राज्यों के CM के साथ बैठक

बता दें कि भारत में नक्सलवाद से प्रभावित 10 राज्य - छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details