दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी और लालू प्रसाद सीएए पर लोगों को गुमराह करना बंद करें : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के वैशाली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर जागरूकता अभियान के तहत रैली की. रैली के दौरान शाह ने विपक्ष पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि यह एलान कर सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. जानें विस्तार से...

By

Published : Jan 16, 2020, 5:04 PM IST

amit-shah-rally-in-vaishali-of-bihar
रैली में अमित शाह

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर लोगों को गुमराह करना बंद करें और इस कानून की वजह से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है.

शाह ने बिहार के वैशाली जिले में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित एक रैली में कहा कि सीएए को बिहार में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

रैली में अमित शाह

शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने सीएए विरोधी दंगे करवाए, जिसकी वजह से भाजपा को उनके नापाक इरादों के बारे में लोगों को बताने के लिए देशभर में रैलियां करनी पड़ीं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीएए का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिनकी आंखों के सामने उनकी महिलाओं का बलात्कार किया गया, उनकी सम्पत्तियां छीन ली गईं और उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया गया, जिसके बाद वे भारत आए.

इसे भी पढ़ें- गुजरात : अमित शाह ने गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान का शिलान्यास किया

शाह ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कुछ साल पहले जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए थे, उन्हें नरेंद्र मोदी ने जेल भेज दिया. लेकिन केजरीवाल ने उनके खिलाफ मुकदमा शुरू करने से इनकार कर दिया.

शाह ने कहा, 'मैं यह एलान कर सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details