नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रक्षा, विमानन, कोयला और कुछ अन्य क्षेत्रों में ऐतिहासिक सुधार की पहल करने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ये अभूतपूर्व कदम हैं.
शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री का 'सुधार, कार्य निष्पादन और परिवर्तन लाने का मंत्र पिछले छह वर्षों में भारत की असाधारण (आर्थिक) वृद्धि की कुंजी है.'
उन्होंने कहा, 'मैं आज के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं. यह फैसला निश्चित रूप से हमारी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करेगा और आत्मनिर्भर भारत की ओर हमारी कोशिशों को बल प्रदान करेगा.'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कोयला क्षेत्र में बुनियादी ढांचा विकास के लिये 50 हजार करोड़ रुपये और वाणिज्यिक खनन शुरू करना एक स्वागत योग्य नीतिगत सुधार है, जो प्रतिस्पर्धा और पारदर्शिता लाएगा.