नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है.
गृह मंत्री शाह ने प्रणव मुखर्जी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा की है.
प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो) शाह ने कहा कि दिवंगत गायक भूपेन हजारिका और भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करना पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है.
शाह ने ट्वीट कर कहा कि मुखर्जी के ज्ञान और अनुभव ने देश को बहुत लाभान्वित किया है.
उन्होंने कहा, 'भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बधाई. वे एक उत्कृष्ट नेता हैं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अत्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा की है.
पढ़ेंः भारत के तीन 'रत्नों' को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें
शाह ने कहा कि भूपेन हजारिका को भारत रत्न देना पूरे भारत, विशेषकर असम के लिए बहुत गर्व की बात है.'
उन्होंने कहा, 'वे एक बहुमुखी कलाकार थे, जिन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा के साथ एक उच्च मानदंड स्थापित किया. यह भूपेन जी थे जिन्होंने असम और पूर्वोत्तर के लोक संगीत को हिंदी सिनेमा में पेश किया था.'
गृह मंत्री ने कहा कि नानाजी देशमुख ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और गांवों में रहने वाले लोगों के कल्याण में बिता दिया.
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता नानाजी देशमुख और दिवंगत गायक भूपेन हजारिका को गुरुवार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' प्रदान किया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में मुखर्जी, हजारिका के बेटे तेज और नानाजी देशमुख के करीबी रिश्तेदार विरेंद्रजीत सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया.