दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह बोले- विपक्ष दुष्प्रचार करता रहे, हम CAA से पीछे नहीं हटेंगे - नागरिकता कानून का विरोध

etvbharat
गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Dec 17, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 7:53 AM IST

18:14 December 17

Amit Shah opposing CAA

सीएए पर बोले अमित शाह

नई दिल्ली : नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) को लेकर बढ़ते विरोध के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को इस बात पर बल दिया कि इसके क्रियान्वयन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं है. 

उन्होंने विपक्ष पर इस 'कानून को लेकर दुष्प्रचार अभियान' में शामिल होने का आरोप लगाया.

शाह ने कहा कि सीएए में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. इसे पिछले हफ्ते संसद में पारित किया गया और राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है.

विपक्ष इस कानून को 'असंवैधानिक और विभाजनकारी' बताकर इसे वापस लेने की मांग कर रहा है. 

इस पर शाह ने कहा, 'नागरिकता कानून पर पीछे नहीं हटेंगे. सरकार इसके क्रियान्वयन के लिए चट्टान की तरह दृढ़ प्रतिज्ञ हैं.' 

Last Updated : Dec 18, 2019, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details