नई दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के हालातों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नॉर्मल है. उन्होंने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस की स्थिति नॉर्मल नहीं है.
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि जम्मू-कश्मीर में कितने नेता हिरासत में हैं, इस बात की जानकारी दें. अधीर रंजन ने पूछा कि सामान्य हालात किसे कहते हैं, ये बताएं.