दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सुरक्षा महत्वपूर्ण : अमित शाह - role of defence in indian economy

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए सबसे अहम सुरक्षा है. साथ ही 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने पर भी जोर दिया.

अमित शाह.

By

Published : Aug 28, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:37 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में देश की आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा को कायम रखने की महत्ता पर जोर दिया. उन्होंने कहा पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था जल्द ही हासिल करना लक्ष्य है.

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के 49वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान शाह ने कहा, 'मोदी जी देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं और देश को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कराना चाहते हैं. लेकिन देश की सुरक्षा के बिना आर्थिक प्रगति संभव नहीं है. राज्यों में कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग 34,000 पुलिसकर्मियों ने कानून व्यवस्था कायम रखने में अपने प्राण गंवाए हैं, जिससे पुलिस बल पर विश्वास बढ़ा है. उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनके साथियों द्वारा किए गए अच्छे कामों को आगे ले जाने का आग्रह किया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details