दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी भारतीय संस्कृति और परंपरा के ध्वजवाहक : अमित शाह - modi indian culture

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने के पहले गंगा आरती के लिए वाराणसी जाते हैं और भभूत लगाकर पूरी दुनिया को सीख देते हैं कि हमारे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है. शाह ने वेदांत भारती द्वारा शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में ये विचार व्यक्त किए. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
अमित शाह

By

Published : Jan 18, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 5:20 PM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय संस्कृति और परम्परा का 'ध्वजवाहक' बताया है.

वेदांत भारती द्वारा शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी भारतीय संस्कृति और परम्परा के ध्वजवाहक के रूप में दुनियाभर का दौरा कर रहे हैं और हमारे देश के गौरव को पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं.'

अपनी बात को साबित करने के लिए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने से पहले वाराणसी में गंगा में डुबकी लगायी और गंगा आरती में शामिल हुए.

बेंगलुरु में जनसभा को संबोंधित करते अमित शाह.

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि मोदी ने पशुपतिनाथ मंदिर में भारत सरकार की ओर से विशेष प्रार्थना के लिए लाल चंदन भेजा.

शाह ने धर्मनिरपक्षेता की गलत व्याख्या करने और देश की श्रेष्ठ चीजों का सम्मान करने से रोकने को लेकर पिछली सरकारों की आलोचना भी की.

उन्होंने कहा, 'लेकिन लंबे समयांतराल के बाद हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो संदेश देते हैं कि दुनिया को देने के लिए हमारे पास काफी चीजें हैं.'

Last Updated : Jan 18, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details