नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना की नई मांगे बीजेपी को मंजूर नहीं है. शाह ने कहा कि राज्यपाल ने कुछ गलत नहीं किया है.
शाह ने कहा कि इससे पहले, किसी भी राज्य में 18 दिन का समय नहीं दिया गया. राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया. न तो शिवसेना और न ही कांग्रेस-राकांपा ने दावा किया और न ही बीजेपी ने. अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकती है.