दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'संसद में बिल पेश करने से पहले आशंकित था,' आर्टिकल 370 पर अमित शाह - केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 से जुड़े बिल को पेश करने से पहले मन आशंका थी. हालांकि, उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि इससे प्रदेश में विकास होगा. उन्होंने कहा कि एक गृह मंत्री के रूप में उन्हें लगता है कि आर्टिकल 370 हटना ही चाहिए था. जानें उन्होंने और क्या कहा

गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Aug 11, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:53 PM IST

चेन्नईः जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में आर्टिकल 370 से जुड़े प्रावधानों के खत्म होने के बाद अमित शाह ने आज एक बार फिर दोहराया कि इससे प्रदेश में विकास होगा. आतंकवाद पर नकेल कसेगी. उन्होंने कहाकि बतौर गृह मंत्री उन्हें दृढ़ विश्वास है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटना ही चाहिए था.

चेन्नई में पुस्तक विमोचन के मौके पर 370 बोले गृहमंत्री

बकौल शाह, वेंकैया जी की ही देन है कि सभी विपक्ष के मित्रों को सुनते-सुनते इस बिल को डिवीजन तक कहीं भी कोई ऐसा दृश्य खड़ा नहीं हुआ जिसके कारण देश की जनता को ये लगे कि उच्च सदन की गरिमा नीचे आई है.

आतंक खत्म, विकास शुरु
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हमने आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया है. मेरे मन में जरा भी अंशका नहीं है कि आर्टिकल 370 हटना चाहिए था या नहीं. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 से जम्मू-कश्मीर और देश दोनों का भला नहीं हुआ है. मैं निश्चित रुप से मानता हूं कि अब कश्मीर से आतंकवाद खत्म होगा और वहां का विकास होगा.

वंचित जनता को मिला अधिकार
पुस्तक का विमोचन करने गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो गया है, और लद्दाख को नया केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 70 वर्षों से वंचित कश्मीर की जनता को उनका आधिकार वापस दिया गया है.

चेन्नई में 370 पर बोलते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर

पढ़ेंःजम्मू से धारा 144 हटाई गई, स्कूल, कॉलेज खुले

जावड़ेकर ने कहा कि कश्मीर की स्थिति शांत है. 6 दिनों में एक बार भी घाटी में आंसू गैस का प्रयोग नहीं करना पड़ा है. लोकसभा में आर्टिकल 370 से जुड़े विधेयक को 370 मतों से पारित किया गया.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details