चेन्नईः जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में आर्टिकल 370 से जुड़े प्रावधानों के खत्म होने के बाद अमित शाह ने आज एक बार फिर दोहराया कि इससे प्रदेश में विकास होगा. आतंकवाद पर नकेल कसेगी. उन्होंने कहाकि बतौर गृह मंत्री उन्हें दृढ़ विश्वास है कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटना ही चाहिए था.
बकौल शाह, वेंकैया जी की ही देन है कि सभी विपक्ष के मित्रों को सुनते-सुनते इस बिल को डिवीजन तक कहीं भी कोई ऐसा दृश्य खड़ा नहीं हुआ जिसके कारण देश की जनता को ये लगे कि उच्च सदन की गरिमा नीचे आई है.
आतंक खत्म, विकास शुरु
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हमने आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया है. मेरे मन में जरा भी अंशका नहीं है कि आर्टिकल 370 हटना चाहिए था या नहीं. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 से जम्मू-कश्मीर और देश दोनों का भला नहीं हुआ है. मैं निश्चित रुप से मानता हूं कि अब कश्मीर से आतंकवाद खत्म होगा और वहां का विकास होगा.