दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह - President of BJP Amit Shah

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई उनकी मुलाकात पर कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है. जानें क्या है पूरा मामला

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : May 28, 2019, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दो दिनों के बाद होने वाले नई सरकार शपथ ग्रहण को लेकर ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई, लेकिन संभवत: दोनों ने मंत्रिपरिषद के गठन पर बातचीत की है.

सबकी निगाहें अब मंत्रिपरिषद पर हैं, क्योंकि कई नाम हवा में तैर रहे हैं. भाजपा सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मेनका गांधी और जे.पी. नड्डा को फिर से कैबिनेट में रखा जा सकता है.

पढ़ें:PM मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे CM केजरीवाल, निमंत्रण किया स्वीकार

अकाली दल बादल की हरसिमरत कौर बादल और लोजपा के रामविलास पासवान भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं.

सूत्रों ने कहा कि कई नए चेहरे सरकार में कनिष्ठ मंत्रियों के रूप में शामिल किए जा सकते हैं, जबकि कुछ पूर्व राज्यमंत्रियों को मंत्रिमंडल में बरकरार रखा जा सकता है.
गौरतलब है कि खुद नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कटाक्ष करते हुए कहा था कि आजकल कई नरेंद्र मोदी पैदा हो गए हैं. मंत्रिमंडल का भी गठन किया जा चुका है, लेकिन जिम्मेदारियों कुछ लोगों को ही दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details