दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादित ढांचा केस : पेशी से पहले शाह ने की आडवाणी से मुलाकात - Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेता भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे. यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि 24 जुलाई को सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी होनी है. पढ़ें विस्तार से...

अमित शाह ने की लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात
अमित शाह ने की लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात

By

Published : Jul 22, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से भेंट की. लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर करीब आधे घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. हालिया घटनाक्रमों की वजहों से गृहमंत्री अमित शाह की आडवाणी से इस भेंट को काफी अहम माना जा रहा है. विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी की 24 जुलाई को सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी होनी है. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज कराएंगे.

सीआरपीसी की धारा 313 के तहत यह बयान उन्हें कोर्ट के सामने दर्ज कराना है. आडवाणी से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी 23 जुलाई को बयान दर्ज कराएंगे.

सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह की इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी से बातचीत हुई. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. लालकृष्ण आडवाणी वह नेता हैं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें-अयोध्या : पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से आडवाणी को भी बुलाए जाने की चर्चाएं हैं. भूमि पूजन के मुद्दे पर भी चर्चा की बात सामने आ रही है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details