दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा CM के साथ CAB पर चर्चा की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पर बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री ने मिजोरम के सीएबी प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
अमित शाह और बिप्लब देब

By

Published : Nov 30, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार देर रात त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के साथ नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) पर बैठक की. इसके बाद गृहमंत्री ने मिजोरम के कैब प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की. ये बैठक दिल्ली स्थित असम हाउस में की गई.

बता दें, आज गृहमंत्री अमित शाह मेघालय असम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश के सीएबी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अमित शाह छात्र संगठन और सिविल सोसायटी के सदस्यों से भी भेंट करेंगे.

असम हाउस में बैठक के लिए पहुंचे बिप्लब देब

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान शाह सीएबी पर सभी राज्य के प्रतिनिधियों को मनाने की कोशिश करेंगे. जो पूर्वोत्तर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

पढ़ें :अमित शाह ने CAB पर बुलाई बैठक, कांग्रेस ने किया बहिष्कार

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में विधयेक पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

गौरतलब है, संसद में विधेयक पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक में सीएबी को मंजूरी देने की संभावना है.

बता दें कि सीएबी पड़ोसी बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से छह धार्मिक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा.

Last Updated : Nov 30, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details