नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले इलाकों के लिए विशेष श्रेणी के डीजल की आपूर्ति की शुरुआत की. यह सर्द इलाकों में भी तेजी से दहन क्षमता रखता है. लद्दाख में सर्दियों में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है.
नवगठित केंद्र शासित प्रदेश के लिए इस विशेष ग्रेड के डीजल की आपूर्ति की शुरुआत शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस विशेष डीजल को इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन ने विकसित किया है. यह सर्दी के दिनों में ईंधन के नुकसान की समस्या को हल करेगा.
अधिकारियों ने लद्दाख, कारगिल, काजा और केलांग जैसे ऊंचे इलाकों में वाहन चालकों को सर्दियों में अक्सर वाहन के अंदर डीजल जमने की समस्या का सामना करना पड़ता है. विशेषकर तब जब तापमान शून्य से 30 डिग्री नीचे तक चला जाता है.