दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनरल डायर से कम नहीं हैं अमित शाह : राकांपा - संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई के लिए गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए उनकी तुलना जनरल डायर से की.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने गृह मंत्री अमित शाह की तुलना जनरल डायर से करते हुए कहा है कि जनरल डायर ने जिस तरह जलियांवाला बाग में गोलीबारी कराई थी, उसी तरह अमित शाह लोगों पर गोलीबारी करा रहे हैं.

अमित शाह और नवाब मलिक
अमित शाह और नवाब मलिक

By

Published : Dec 19, 2019, 11:05 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) नेता नवाब मलिक ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस कार्रवाई के लिए गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए उनकी तुलना जनरल डायर से की है.

नवाब मलिक का ट्वीट ऐसे समय आया, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को जलियांवाला बाग नरसंहार से जोड़ा.

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता मलिक ने कहा, 'जनरल डायर ने जिस तरह जलियांवाला बाग में गोलीबारी की, उसी तरह अमित शाह लोगों पर गोलीबारी करा रहे हैं. वह जनरल डायर से कम नहीं हैं.'

पढ़ें - दिल्ली में मोबाइल-इंटरनेट जाम का इंतजाम एक दिन पहले कर लिया गया था

दरअसल, हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून को दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाएं सामने आई और पुलिस पर छात्रों के साथ मारपीट के आरोप लगे.

इस मामले पर पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में राकांपा नेता का बयान भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details