दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री अमित शाह का तेलंगाना दौरा, आदिवासी महिला के घर किया भोजन - तेलंगाना न्यूज

गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना पहुंचे हैं. यहां उन्होंने रंगारेड्डी जिले का दौरा करते हुए एक आदिवासी महिला के घर भोजन किया.

तेलंगाना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह.

By

Published : Jul 6, 2019, 5:46 PM IST

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तेलंगाना के दौरे पर आये हैं. शाह आज पार्टी सदस्यता अभियान का उद्घाटन करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में पहुंचे हैं.

तेलंगाना में अमित शाह (सौ. ANI)

यहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

ट्वीट सौ. (@ANI)

पढ़ें: कर्नाटकः कांग्रेस सरकार पर फिर संकट, कुछ विधायकों के इस्तीफे की खबरें

शाह ने इससे पहले रंगारेड्डी जिले के दौरे दौरान ममदीपल्ली गांव में एक आदिवासी महिला जतवती सोनी के घर पर भोजन किया.

शाह ने भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

इसके अलावा, शाह हैदराबाद में तेलंगाना के भाजपा नेताओं के साथ राज्य स्तरीय बैठक करेंगे. साथ ही शमशाबाद के केएससीसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

तेलंगाना पहुंचे अमित शाह.

गौरतलब है कि, आम चुनावों में जिन राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तेलंगाना भी उनमें से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details