दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA पर अमित शाह ने दी ममता-राहुल को चुनौती, देखें वीडियो - नागरिकता संशोधन कानून

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि विपक्ष में बैठे लोग संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आस-पास के देशों में अल्पसंख्यकों का भारत स्वागत करेगा और उन्हें नागरिकता देगा.जानिए CAA को लेकर उन्होंने और क्या कुछ कहा...

amit-shah-in-jabalpur
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Jan 12, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:22 PM IST

जबलपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैं ममता बनर्जी और राहुल बाबा को चुनौती देता हूं, कि नागरिकता संशोधन कानून का एक भी प्रावधान ऐसा दिखाएं, जो इस देश में रहने वाले किसी की भी नागरिकता छीन सकता है.'

शाह ने रविवार को यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष में बैठे लोग सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आस-पास के देशों में अल्पसंख्यकों का भारत स्वागत करेगा और उन्हें नागरिकता देगा.

गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी जागरूकता अभियान चला रही है और ये इसलिए चलाना पड़ रहा है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, ममता बनर्जी की पार्टी देश को गुमराह कर रहे हैं.

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि NRC और CAA लोगों की नागरिकता छीनेगा नहीं, बल्कि उन्हें नागरिकता देगा.

उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर कांग्रेस ने भारत का बंटवारा किया था और देश को दो दुकड़ों में बांटा था. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चैलेंज देता हूं कि वो ये बताएं कि इस कानून में कहां नागरिकता छीनने का जिक्र है. बंगाल में ममता वोट की खातिर राजनीति कर रही हैं. ये केजरीवाल और ममता बनर्जी कितने झूठे हैं, जनता को बता रहे हैं. कांग्रेस ने देश की जनता को उकसा कर दंगा करा दिया.'

जनसभा को संबोधित करतेकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और ममता बनर्जी पर सीएए के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, 'महात्मा गांधी ने कहा था कि जो हिन्दू पाकिस्तान में रह गए हैं, वे जब चाहे, भारत आ सकते हैं. यही बात जवाहर लाल नेहरू ने भी कही थी. आज हमने कानून बनाया, तो राहुल, सोनिया समेत पूरा विपक्ष हमारा विरोध कर रहा है.'

जनसभा को संबोधित करतेकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री का ये भी कहना है कि कांगेस पहले कहती थी कि पाकिस्तान या बांग्लादेश में जो भी हिन्दू, मुस्लिम या सिख प्रताड़ित होगा और भारत आना चाहेगा, उसका स्वागत होगा, पर अब वो इसका विरोध कर रही है. आखिर में शाह ने कहा, 'मैं डंके की चोट पर सब लोगों के सामने कहता हूं कि कांग्रेस वालों, कान खोलकर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, हम सारे लोगों को नागरिकता देकर ही दम लेंगे, हमें कोई नहीं रोक सकता.'

सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने क्या कुछ कहा-

देश के अल्पसंख्यकों को उकसाया जा रहा है कि आपकी नागरिकता चली जाएगी. मैं देश के अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों से कहने आया हूं कि CAA को पढ़ लें, इसमें कहीं पर भी किसी की भी नागरिकता जाने का कोई प्रावधान नहीं है.

आज सारे कांग्रेसी पूरे देश में CAA का विरोध कर रहे हैं. जो गांधी जी ने कहा था, राहुल बाबा आप गांधी जी की भी नहीं सुनोगे. महात्मा गांधी जी को तो कबका आपने छोड़ दिया है.

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह.

कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, ये सारे लोगों को नागरिकता देकर ही हम दम लेंगे.

भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हुए शारणार्थियों का है. वो भारत के बेटा-बेटी हैं, वो हमारा भाई हैं.

2 जुलाई 1947 को महात्मा गांधी जी ने कहा- जिन लोगों को पाकिस्तान से भगाया गया, जो पाकिस्तान में रह गए हैं उनको पता होना चाहिए कि वो भारत के नागरिक थें, जब भी भारत में आना चाहते हैं भारत उनको नागरिकता देगा.

हमारे देश के सभी नेताओं ने आश्वासन दिया कि आप अभी वहां रह जाइए और आप जब भी कभी भारत आएंगे तो आपका स्वागत किया जाएगा, भारत आपको नागरिकता देगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह.

जब देश का बंटवारा हुआ और कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया.

बंटवारे के समय पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइ को भारत आना था, मगर उस समय स्थिति सही नहीं होने के कारण वहां वो रह गए.

आज मैं बताने आया हूं कि CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है.

CAA पर भाजपा एक जन जागरण अभियान चला रही है.

ये जन जागरण अभियान भाजपा इसलिए चला रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, कम्यूनिस्ट ये सभी इकट्ठा होकर देश को गुमराह कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 12, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details