दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह का पलटवार, कहा- कोरोना को लेकर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है, वक्त आ गया है कि वह राष्ट्रहित में सोचें और लोगों को भ्रमित करना बंद करे.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Apr 2, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है, वक्त आ गया है कि वह राष्ट्रहित में सोचें और लोगों को भ्रमित करना बंद करे.

अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा, 'प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के जो भी प्रयास किए जा रहे हैं उसे घरेलू और वैश्विक स्तरों पर सराहा जा रहा है. कोरोना को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट हैं. फिर भी कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है. ऐसे समय में उन्हें राष्ट्रहित में सोचना चाहिए और लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए.'

अमित शाह का ट्वीट.

शाह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई जब कुछ ही घंटे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर देशव्ययापी लॉकडाउन को बिना योजना बनाए लागू करने का आरोप लगाया और कहा कि इससे लाखों लोगों को परेशानी हुई है.

कोरोना संकट : केंद्र की रणनीति पर कांग्रेस ने उठाए सवा

Last Updated : Apr 2, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details