चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कैथल पहुंच गए हैं. वहां शाह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह को मौनी बाबा बताया. साथ बालाकोट एयर स्ट्राइक और राफेल पर भी बात.
उन्होंने कहा कि अभी-अभी चुनावी प्रचार की शुरूआत हुई है और हमारे विरोधियों को मालूम ही नहीं पड़ रहा कि चुनाव की शुरुआत पूरब से करें, पश्चिम से करें, उत्तर से करें या दक्षिण से करें उनके पास कोई दिशा नहीं है. कल विजयादशमी थी, जो बुराई पर अच्छाई की प्रतीक है और यह शस्त्र पूजन करके मनाई जाती है. मैं देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जी को बधाई देता हूं कि कल के ही दिन उन्होंने राफेल को हमारी वायुसेना में शामिल करके देश की सुरक्षा को सुदृढ़ करने का काम किया है. मोदी जी ने राफेल को शामिल किया और राजनाथ जी ने फ्रांस की भूमि पर विजयादशमी के दिन उसका शस्त्र पूजन किया, लेकिन कांग्रेस वाले उसका भी विरोध कर रहे हैं. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि तनिक रात को सोचा करो, किस बात का विरोध करना है, किसका नहीं.
आगे वे कहते हैं कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया. 70 साल से देश के हर नागरिक के मन में एक कसक थी कि जम्मू-कश्मीर देश के साथ पूरा जुड़ा हुआ नहीं था. तीन-तीन पीढ़ियों तक शासन करने वालों में भी 370 हटाने की हिम्मत नहीं थी, जब भी हरियाणा में सरकार बनती थी तो वह विशेष जातियों के लिए बनती थी. एक सरकार आती थी तो वह एक जाति का काम करती थी, दूसरी आती थी दूसरी जाति का काम करती थी. मनोहर लाल खट्टर सरकार ऐसी बनी, जिसकी कोई जाति नहीं है, ये सरकार हर हरियाणा वासियों की सरकार है.
इस बार मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार नहीं थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार थी. हमारे जवानों ने बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया और हमारा एक भी जवान नहीं मारा गया. उन्होंने उन जवानों का बदला लिया, जिन्होंने देश के नाम अपनी जान कुर्बान कर दी थी. यह हो सका तो सिर्फ मोदी सरकार की बदौलत.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, जब हम 2024 में आपसे वोट मांगने आएंगे तो उससे पहले मैं यह बताना चाहता हूं कि तब तक हम देश से हर घुसपैठिये को बाहर निकाल चुके होंगे.'
शाह ने हरियाणा में अपनी तीन रैलियों में से पहली रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.
उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा 'शस्त्र पूजा' की आलोचना को लेकर उस पर (कांग्रेस पर) निशाना साधा. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को फ्रांस द्वारा भारत को लड़ाकू विमान सौंपे जाने पर 'शस्त्र पूजा' की थी.
उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से पूछा पूछा, 'शस्त्र पूजा परंपरा का पालन होना चाहिए या नहीं? हमें इस परंपरा को जारी रखना चाहिए या नहीं?'
असम में एनआरसी को लेकर विवाद पर उन्होंने कहा, 'सत्तर वर्षों से घुसपैठियों ने देश की सुरक्षा को चुनौती दी है.
उन्होंने कहा कि एनआरसी के जरिये भाजपा सरकार सभी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है.'
शाह ने कांग्रेस और उसके स्थानीय प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला पर एन आर सी पर अमल के विरोध का आरोप लगाते हुए वहां उपस्थित लोगों से पूछा , 'घुसपैठियों को बाहर निकाला जाना चाहिए या नहीं?'