दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शुभ मुहूर्त पर शाह का नामांकन, कहा- आडवाणी की विरासत आगे बढ़ाऊंगा - amit shah

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. उन्होंने कहा कि वे आडवाणी की विरासत को ही आगे बढ़ांएंगे.

अमित शाह. (सौ. twitter)

By

Published : Mar 30, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन के दौरान एनडीए के बड़े नेता साथ दिखे. उन्होंने अपने गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.

अमित शाह से पूर्व राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा आज यहां से अमित शाह अपना नामांकन करने जा रहे हैं. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देने आया हूं. मैं आश्वस्त हूं कि यहां की जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देगी.

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और ओम माथुर से बातचीत

इसके बाद शाह ने संबोधन करते हुए कुछ अहम बाते कहीं. उन्होंने कहा:

  • आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नांमाकन करने जा रहा हूं. मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं. जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था.
  • गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे. मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है.
  • बीजेपी एक विचारधारा की पार्टी है. दीनदयाल के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है.
  • आज देश के सामने सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है. देश को सुरक्षा सिर्फ नरेन्द्र मोदी और एनडीए की सरकार दे सकती है.
  • पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री निश्चित रूप से बनने वाले हैं. मैं गुजरात की जनता को अपील करना चाहता हूं कि गुजरात की सभी 26 सीटें नरेन्द्र मोदी जी को दे दीजिए और मोदी को शान से प्रधानमंत्री बनाइए.
    अमित शाह की गांधीनगर रैली का दृश्य.

अमित शाह के रोड शो में एनडी के कई बड़े नेता मौजूद थे. इनमें नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान और अकाली दल से प्रकाश सिंह बादल अहम रोल में नजर आए. इस रोड शो के बाद अमित शाह ने नामांकन पत्र दाखिल किया

संबोधन करते हुए अमित शाह.

गौरतलब है कि गांधीनगर से लाल कृष्ण आडवाणी1989 से लगातार सांसद रहे हैं. इस बार लेकिन बीजेपी ने आडवाणी का टिकट काट कर अमित शाह को गांधीनगर से टिकट दे दिया है.

संबोधन करते हुए अमित शाह.
Last Updated : Mar 30, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details