दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव : रोड शो में बोले अमित शाह- अब बदलाव का वक्त आ चुका है - delhi election 2020

उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, उम्मीदवार अजय महावर समेत स्थानीय नेता मौजूद थे.

etvbharat
अमित शाह

By

Published : Jan 26, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 1:58 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. इसलिए तमाम राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया. रोड शो के दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी व उम्मीदवार अजय महावर समेत स्थानीय नेता मौजूद थे.

जमकर की गई नारेबाजी
आपको बता दें कि रोड शो के दौरान अमित शाह समेत तमाम नेता एक खुले ट्रक में सवार थे. पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह में रोड पर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. घोंडा के तीसरे पुस्ते से शुरू हुआ रोड शो क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होते हुए फतेह सिंह मार्ग पर जाकर खत्म हुआ.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा में रोड शो करते अमित शाह.

BJP सरकार से मुमकिन है बदलाव
इस दौरान रोड के दोनों किनारों पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. वे अपने गृहमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे.

रोड शो के दौरान अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'अब दिल्ली में बदलाव का वक्त आ चुका है. बदलाव बीजेपी की सरकार से ही मुमकिन है. इसलिए आप सबकी यह जिम्मेदारी है कि 8 फरवरी के दिन अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही उम्मीदवार चुनें.'

यह भी पढ़ें-बुराड़ी विधानसभा से AAP प्रत्याशी संजीव झा ने जारी किया घोषणापत्र

मुस्तैद रहे सुरक्षाबल
घोंडा विधानसभा में अमित शाह के रोड शो के दौरान सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था. इसके साथ ही एनएसजी के कमांडो भी अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 1:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details